#5 वीरेंदर सहवाग - 180 अगर सुनील गावस्कर बेहतरीन फ़ुटवर्क और शानदार रक्षात्मक बल्लेबाज़ी की वजह से भारतीय इतिहास के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। तो वीरेंदर सहवाग की आक्रमकता और नई गेंद पर प्रहार करते हुए उसे पुरानी करने की क्षमता के लिए ऑलटाइम सलामी बल्लेबाज़ों की फ़हरीस्त में शुमार हैं। सेंट लुसिया में सहवाग की 180 रनों की पारी कुछ वैसी ही थी जैसा सहवाग का करियर, वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि दिल्ली के इस बल्लेबाज़ को रोका कैसे जाए। 190 गेंदो पर 180 रनो की आतिशी पारी खेलते हुए एक सेशन में ही मेज़बानों को नजफ़गढ़ के इस नवाब ने बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। 20 चौकों और 2 छक्कों से सजी हुई सहवाग की इस दमदार पारी की बदौलत भारत ने 588 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था और फिर मेज़बानों को 215 रनों पर ढेर करते हुए उन्हें फ़ॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। हालांकि इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में अच्छा खेलते हुए मैच बचा लिया, लेकिन वीरू पा की ये पारी वेस्टइंडीज़ सरज़मीं पर हाल के दिनों में खेली गई बेहतरीन पारियों में से एक है।