वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच 21 जुलाई से एंटीगुआ में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाएगा। जिसके लिए मेज़बान टीम ने 12 सदस्यीय दल का ऐलान भी कर दिया और उसके बाद वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड पर कई सवालिया निशान भी लगे हैं।
इसकी शुरुआत दिनेश रामदीन ने की थी जब उन्होंने अपना ग़ुस्सा ट्विटर के ज़रिए ज़ाहिर किया था, और फिर उसके ठीक बाद जेरोम टेलर ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया।
भारत के मुक़ाबले काग़ज़ पर भले ही कैरेबियाई टीम कमज़ोर दिख रही हो, लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि वेस्टइंडीज़ अपने घर में खेल रही है। इस टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी भरे पड़े हैं।
हम आपके सामने कुछ ऐसे ही 5 खिलाड़ियों को लेकर आए हैं जिनसे टीम इंडिया को होशियार रहना होगा:
#1 डैरेन ब्रावो
बाएं हाथ का ये कलात्मक बल्लेबाज़ हाल के दिनों में शानदार फ़ॉर्म में है और कई रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए बेक़रार है। इस युवा बल्लेबाज़ से जितनी उम्मीद थी उस हिसाब से अब तक खरा नहीं उतर पाया है, लेकिन प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।
ब्रावो के खेलने का अंदाज़ भी बिल्कुल ब्रायन लारा का ही है, ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 41.50 की औसत से रन बनाए हैं, जो उनकी प्रतिभा को दर्शाते हैं। भारत के ख़िलाफ़ इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की औसत और भी बढ़ जाती है, टीम इंडिया के ख़िलाफ़ ब्रावो ने 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 44.31 की औसत से रन बनाए हैं।
नंबर-3 पर खेलने वाले डैरेन ब्रावो से भारतीय गेंदबाज़ों को होशियार रहने की ज़रूरत है।