#4 जरमेन ब्लैकवूड जमैका का ये बल्लेबाज़ तो जाना जाता है अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी के लिए, लेकिन साथ साथ ब्लैकवूड क्रीज़ पर समय बिताना भी जानते हैं। पिछले डेढ़ साल से वेस्टइंडीज़ के लिए ब्लैकवूड अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जो साबित करते हैं 20 टेस्ट मैचों में उनकी 42.47 की औसत। ब्लैकवूड का रक्षात्मक अंदाज़ बेहद शानदार है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर ब्लैकवूड ख़ूबसूरत और आक्रमक स्ट्रोक्स भी खेलते हैं। हालांकि उन्हें अपने शॉट सेलेक्शन पर थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है, इसके बावजूद इस बल्लेबाज़ ने न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के ख़िलाफ़ टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट से लेकर रंगना हेराथ का भी बख़ूबी सामना किया था। भारत के ख़िलाफ़ इस टेस्ट सीरीज़ में जरमेन ब्लैकवूड से कैरेबियन टीम को काफ़ी उम्मीदें हैं, और टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को भी इस बल्लेबाज़ से अहतियात बरतने की ज़रूरत होगी।