#5 शैनन गैब्रियल ट्रिनिडाड का ये तेज़ गेंदबाज़ हाल के दिनों में एक बेहतर भविष्य दिखाई दे रहा है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी शैनन अपनी रफ़्तार से सभी को आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में ख़त्म हुई ट्राईसीरीज़ में भी शैनन ने लगातार 145 किमी की रफ़्तार के आस पास गेंदबाज़ी की थी और सभी को प्रभावित किया था। हालांकि 16 टेस्ट मैचों में 34 विकेट शैनन की प्रतिभा को नहीं दर्शाते हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों को इस रफ़्तार के सौदागर से बचकर रहना होगा।
Edited by Staff Editor