क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में आज से शुरू हुए पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण भारतीय टीम सिर्फ 39.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और उनका स्कोर 199/3 था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने टीम को 132 रनों की शानदार शुरुआत दी। धवन ने 87 (20वां अर्धशतक) और रहाणे (17वां अर्धशतक) ने 62 रनों की शानदार पारियां खेली। 25वें ओवर में रहाणे को अल्ज़ारी जोसफ ने आउट किया। उनके आउट होने के बाद धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ 36 रन जोड़े, लेकिन 32वें ओवर में देवेन्द्र बिशू ने धवन को एलबीडबल्यू आउट कर दिया। धवन ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। अपने 400वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में युवराज सिंह फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। 38 ओवर के बाद जब भारत का स्कोर 189/3 था, तब पहली बार बारिश के कारण मैच रुका। इसके बाद फिर मैच शुरू हुआ तो सिर्फ 8 गेंदों का खेल हो पाया और भारत का स्कोर उस समय 39.3 ओवरों में 199/3 था। मैच रुकने के समय विराट कोहली 32 और महेंद्र सिंह धोनी 9 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद बारिश के कारण भारतीय टीम को बल्लेबाजी का और मौका नहीं मिला। वेस्टइंडीज को बारिश रुकने के बाद जीत के लिए 26 ओवरों में 194 रनों का लक्ष्य मिला है। अब देखना है कि बारिश इस मैच को पूरा होने देती है या नहीं? भारत के लिए आज कुलदीप यादव ने अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और वो ऐसा करने वाले 217वें भारतीय खिलाड़ी बने। स्कोरकार्ड: भारत: 199/3 (शिखर धवन 87, अजिंक्य रहाणे 62)