वेस्टइंडीज महिला टीम ने एंटिगा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को रोमांचक मैच में एक रन से हराया। वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 225-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 224 रनों पर ऑलआउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर ने स्टेफनी टेलर का शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान किया।
वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम के सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने टीम को वापसी कराई और विंडीज टीम का स्कोर 77-3 कर दिया। नताशा मैकलीन ने 51 रनों की शानदार पारी खेलीं। विंडीज टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर ने एक छोर संभाला और चीडियन नेशन के साथ मिलकर 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार लेकर गए। नेशन (43) अपने अर्धशतक से चूक गईं और उसके बाद स्टेफनी टेलर को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। स्टेफनी टेलर ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेलीं और स्कोर को 225 तक लेकर गईं। पारी की आखिरी गेंद पर टेलर ने छक्का लगाकर शतक पूरा करने का प्रय़ास किया, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने बाउंड्री पर बेहतरतीन कैच पकड़ा। भारत की तरफ से शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
226 रनों का पीछा करने उतरीं भारतीय टीम को प्रिया पूनिया और जेमाइमा रॉड्रिगज ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जेमाइमा (41) अपने अर्धशतक से चूक गईं। इस बीच पूनिया ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वो 75 रन बनाकर 170 के स्कोर पर आउट हुईं। यहां से भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मजबूत स्थिति में होने के बावजूद विंडीज टीम को वापस आने का मौका दिया। भारत को आखिरी ओवर में 9 रनों की दरकार थी और टीम के दो विकेट श्रेष थे। हालांकि भारतीय टीम सिर्फ 7 रन ही बना पाईं और आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गईं। भारतीय कप्तान मिताली राज (20) और हरमनप्रीत कौर (5) ने काफी निराश किया। विंडीज के लिए अनिसा मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
वेस्टइंडीज: 225-7
भारत-224
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।