जमैका टेस्ट के तीसरे दिन पानी और रहाणे के रनों की हुई बारिश, भारत को मिली 304 रनों की बढ़त

वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 500/9 पर पारी घोषित कर दी। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 304 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है, और अभी भी दो दिनों का खेल बाक़ी है। ऐसे में मेज़बानों के सामने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में पारी की हार का ख़तरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया को 500 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योदगान रहा अंजिक्य रहाणे का, जिन्होंने अपने करियर का सातवां शतक लगाते हुए बड़ी बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि तीसरे दिन बारिश की वजह से महज़ 46 ओवर का ही खेल हो पाया, और वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई। इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर 358/5 से आगे खेलते हुए ऋद्धिमान साहा (47) ने अजिंक्य रहाणे का शानदार साथ निभाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई और क़रीब क़रीब पहले सेशन में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने भारत कोई झटका नहीं लगने दिया था, लेकिन लंच से पहले के आख़िरी ओवर में साहा अपने अर्धशतक से चूक गए और होल्डर का शिकार बने। भोजन अवकाश तक भारत ने 6 विकेट के नुक़सान पर 425 रन बना लिए थे। दूसरे सत्र में अमित मिश्रा 1 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रन बनाते हुए रनरेट को तेज़ करने की कोशिश में थे। तभी बारिश ने तीसरे दिन के खेल में पहली बार बाधा डाली और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो रॉस्टन चेज़ ने मिश्रा को अपना शिकार बना लिया। चेज़ ने अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी को भी क्लीन बोल्ड कर दिया था। दूसरे छोर से अजिंक्य रहाणे टिके हुए थे और उन्होंने 231 गेंदो पर अपना सातवां शतक पूरा कर लिया था। रहाणे और उमेश यादव (14 गेंदो पर 19 रन) ने मिलकर टीम को 500 के जादुई स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर यादव छक्का लगाने की कोशिश में चेज़ का शिकार हो गए। रॉस्टन चेज़ के लिए ये पारी में पांचवीं क़ामयाबी थी, चेज़ ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 5 शिकार किए। यादव के आउट होते ही विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी, अजिंक्य रहाणे 108 रनों पर नाबाद रहे। रहाणे ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 13 चौके लगाए। सबिना पार्क में हो रहे इस मैच में एक रिकॉर्ड भी बना, इस टेस्ट मैच में अब तक 17 छक्के लग चुके हैं जो इस मैदान पर इससे पहले कभी नहीं लगे थे। बारिश की वजह से वेस्टइंड़ीज़ की दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई, तीसरे दिन 46 ओवर ही फेके जा सके लिहाज़ा इन ओवर्स की भरपाई के लिए अब चौथे दिन खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। वेस्टइंडीज़ के लिए इस मैच को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा, तो वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी इस मैच को चौथे ही दिन जीता जाए और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बनाई जाए। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ पहली पारी 196/10 (ब्लैकवूड 62, अश्विन 5/52) भारत पहली पारी 500/9 घोषित (राहुल 158, रहाणे 108*, चेज़ 5/121)

Edited by Staff Editor