वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की चमक ख़ास तौर से सफ़ेद कपड़ों में फीकी पड़ती जा रही है। क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में वह अभी भी बेस्ट हैं, लेकिन क्रिकेट के असली 'टेस्ट' में वह फ़ेल हो रहे हैं। भारत के साथ मौजूदा सीरीज़ भी उसी का एक उदाहरण है।
भारत बिल्कुल आराम से उन्हें क्रिकेट के हर एक विभाग में चारो खाने चित करता जा रहा है। वेस्टइंडीज़ की इस दशा को देखकर और उसके इतिहास को जानकर अफ़सोस आता है।
हालांकि, अभी भी कैरेबियन टीम के लिए सबकुछ ख़त्म नहीं हुआ है, और उन्होंने इस बात को जताने की कोशिश भी है। भारत के ख़िलाफ़ अब तक पहले और दूसरे टेस्ट में भले ही कैरेबियाई टीम एक टीम की तरह न खेल पाई हो, लेकिन उनके कुछ खिलाड़िओं ने उम्मीद ज़रूर जगाई है।
आज आपके सामने हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की फ़हरिस्त लेकर आए हैं, जो इस सीरीज़ की खोज और वेस्टइंडीज़ का भविष्य हो सकते हैं।
#1 क्रेग ब्रैथवेट
वेस्टइंडीज़ का पुराना स्ट्रोकप्ले, वही कैलिप्सो अंदाज़ और उसी रंग में बल्लेबाज़ी करने की क्षमता इस सलामी बल्लेबाज़ क्रेग ब्रैथवेट में नज़र आ रही है। क्रेग ब्रैथवेट का डिफ़ेंस भी बेहद शानदार हैं, लेकिन अपनी शुरुआत को वह बड़ी पारी में तब्दील कर पाने में नाकाम रहे हैं।
जब किसी भी खिलाड़ी को परखने का ज़रिया उसके द्वारा किया जाने वाले स्कोर है, तो इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रतिभा भी परखने का पैमाना होती है। यही वजह है कि चयनकर्ता भी इस बल्लेबाज़ को लगातार मौक़े दे रहे हैं। वह टीम के उपकप्तान भी हैं, जो ये दर्शाता है कि इस खिलाड़ी पर सभी को भरोसा है, बस ज़रूरत है धैर्य की।
ब्रैथवेट के असरदार ऑफ़ स्पिनर भी हैं, लिहाज़ा आने वाले वक़्त में ये खिलाड़ी कैरेबियाई टीम की खोई चमक लौटाने में क़ामयाब हो सकता है।