Ad
वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछड़ने का एक कारण ये भी है कि कैरेबियाई द्वीप से तेज़ गेंदबाज़ निकलकर आना कम हो गए। कभी तेज़ गेंदबाज़ों की फ़ैक्ट्री के नाम से जाना जाने वाला कैरेबियाई द्वीप आज पिछड़ गया। लेकिन दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने एक उम्मीद की किरण जगाई है, और अगर उनकी गेंदो पर मिले मौक़ों को लपक लिया जाए, तो इसी सीरीज़ में ये तेज़ गेंदबाज़ वेस्टइंडीज़ की पहचान लौटाने में मदद कर सकता है। ट्रिनिडाड और टोबैगो के इस गेंदबाज़ के पास उछाल भी है और रफ़्तार भी जिससे किसी भी बल्लेबाज़ी लाइन अप को ध्वस्त किया जा सके। लेकिन बस इन्हें तराशने की ज़रूरत है और अगर ऐसा कर पाने में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड क़ामयाब हुए तो शैनन गैब्रियल कैरेबियाई टीम में वही चमक ला सकते हैं।
Edited by Staff Editor