सलामी बल्लेबाज के जबरदस्त शतक की बदौलत वेस्टइंडीज की शानदार जीत, कप्तान का ऑलराउंड प्रदर्शन

वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की
वेस्टइंडीज की टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की

वेस्टइंडीज वुमेंस टीम (West Indies Womens Team) ने आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले गए मुकाबले में आयरलैंड महिला टीम (Ireland Womens Team) को 58 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आयरलैंड महिला टीम 9 विकेट खोकर 239 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस (109 रन एवं 3 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जायदा जेम्स के रूप में टीम को 36 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद कप्तान हेली मैथ्यूज और स्टैफनी टेलर ने पारी को संभाल लिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 156 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस दौरान स्टैफनी टेलर ने 69 गेंद पर 55 रन बनाए, वहीं कप्तान हेली मैथ्यूज ने बेहतरीन शतक लगाया और 106 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में शिनेल हेनरी ने 37 गेंद पर 53 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

हेली मैथ्यूज ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए

टार्गेट का पीछा करते हुए आयरलैंड ने एक समय सिर्फ 3 विकेट पर 172 रन बना लिए थे। गैबी ल्युइस ने 83 रनों की पारी खेली। वहीं लौरा डेनाली ने 40 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाईं। टीम लगातार अपने विकेट गंवाने लगी और इसी वजह से 239 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से आठ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। हालांकि सबसे ज्यादा सफलता कप्तान हेली मैथ्यूज को मिली। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देकर 3 विकेट लिए। काएना जोसेफ और एफी फ्लेचर ने भी दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now