वेस्टइंडीज महिला टीम (West Indies Womens Team) ने ग्रास आइसलेट में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भी आयरलैंड वुमेंस टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड वुमेंस टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज वुमेंस ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। कप्तान हेली मैथ्यूज को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (4 विकेट एवं 48 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और तीनों मैचों में जबदस्त ऑलराउंड खेल (135 रन एवं 8 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड वुमेंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज गैबी ल्युइस बिना खाता खोले आउट हो गईं। हालांकि एमी हंटर एक छोर पर टिकी रहीं और उन्हें ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का अच्छा साथ मिला। एमी ने 35 गेंद पर 44 और प्रेंडरगैस्ट ने 49 गेंद पर 40 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहीं और टीम 116 रन तक ही पहुंच पाई। वेस्टइंडीज के लिए उनकी कप्तान हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने निचले क्रम में तीन बल्लेबाजों को लगातार आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
हेली मैथ्यूज ने 34 गेंद पर 48 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज वुमेंस के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज और आलिया एलेन ने बेहतरीन पारियां खेली। टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया लेकिन इन दोनों ने पारी को संभाल लिया। हेली मैथ्यूज ने 34 गेंद पर 8 चौके की मदद से 48 रन बनाए। जबकि आलिया एलेन ने 51 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। शिनेल हेनरी ने भी नाबाद 13 रनों का योगदान दिया।