पाकिस्तान में क्रिकेट पुनः लौटने की तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहा है। ताजा मामला वेस्टइंडीज की टीम का है, जो कराची में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजाम सेठी ने इस बारे में रविवार को जानकारी दी है। यह मुकाबले 1, 2 और 3 अप्रैल को खेले जाएंगे। इससे पहले कैरेबियाई टीम का यह दौरा पिछले साल नवम्बर में होना था लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने के कारण इसे आगे खिसकाने का निर्णय लिया गया था। दौरा मार्च के अंतिम सप्ताह में होना था लेकिन अब इसे अप्रैल में ही कराया जाएगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट का स्थल लाहौर तय किया गया था जिसे बदलकर कराची कर दिया गया है। पिछले साल नजाम सेठी ने कहा था कि अगले 5 वर्षों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ टी20 सीरीज खेलने के लिए करार दिया है। मैच पाकिस्तान और यूएसए में होने के बारे में कहा गया था। सेठी के कहे मुताबिक़ वो दिन अब जल्द ही आने वाला है जब पकिस्तानी दर्शक मैदान पर टीम की हौसला अफजाई करते हुए देखे जा सकेंगे। नजाम सेठी ने इस बारे में कहा कि इस सीरीज के शुरू होने के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर होने वाली सभी बातें समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं कि यह एक सीरीज होगी। हमने पांच सालों के लिए वेस्टइंडीज के साथ इस तरह की सीरीज के लिए करार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सहमति पत्र में आईसीसी को भी शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया। पिछले साल विश्व एकादश की टीम ने वहां जाकर एक टी20 सीरीज खेली थी। इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम ने वहां क्रिकेट खेला। कोई बड़ी टीम वहां नहीं खेली।