मैच टाई होने के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराया

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज टीम भारी पड़ी
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज टीम भारी पड़ी

वेस्टइंडीज की महिला टीम (West Indies Women Team) ने दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं (South Africa Women Team) को दूसरे वनडे में सुपर ओवर में 8 रन से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम 160 रन पर आउट हुई। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी इतने रन बनाए और मैच सुपर ओवर में गया।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दक्षिण अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाज वॉलवार्ट और तैजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट एक लिए 53 रनों की भागीदारी की। इस बीच वॉलवार्ट 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। उनके बाद लारा गूडेकल 1 और ब्रिट्स 25 रन बनाकर चलती बनीं। यहाँ से सुने लुअस ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन अन्य सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहीं। लुअस 46 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। इस तरह 41वें ओवर तक दक्षिण अफ्रीका की टीम 160 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए कोनेल, सेलमैन, हैली मैथ्यूज, हेनरी और रैमहैराक ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरुआत करने में विफल रही। विलियम्स (1) के रूप में उनका पहला विकेट गिरा। इसके बाद कुछ अन्य विकेट भी गिरे। छह विकेट 83 रन के कुल स्कोर पर गिरने के बाद वेस्टइंडीज की स्थिति खराब हो गई। इस बीच चेडियन नेशन और चिनेल हेनरी ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी करते हुए जीत की उम्मीद जगाई। ये दोनों क्रमशः 35 और 26 रन के स्कोर पर आउट हो गईं और वेस्टइंडीज की पारी 38वें ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई और मुकाबला टाई हो गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा क्लास और सुने लुअस ने 2-2 विकेट हासिल किये।

इसके बाद सुपर ओवर कराया गया जिसमें वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डियान्ड्रा डोटिन ने दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज शबनम इस्माइल को 2 छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन जड़े। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 26 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट पर 17 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma