रविवार को एंटीगा में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (WI-W vs ENG-W) का पहला मुकाबला खेला गया। मुकाबले में कैरेबियाई टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम पर आईसीसी की तरफ एक कड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, वेस्टइंडीज निर्धारित समय पर अपने ओवर नहीं खत्म कर पाई और इसी वजह से आईसीसी ने धीमी ओवर गति को लेकर टीम पर जुर्माना लगाया है। टीम निर्धारित समय पर दो ओवर पीछे रही और प्रति ओवर के हिसाब से मैच फीस का 20 प्रतिशत यानी कि कुल 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
खिलाड़ियों और समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। धारा न्यूनतम ओवर रेट से सम्बंधित है और निर्धारित समय में प्रत्येक कम ओवर के हिसाब से कार्रवाई होती है।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने आरोपों को मानते हुए सजा स्वीकार कर ली है। इसी वजह से अब आगे किसी तरह की कार्रवाई की जररूरत नहीं है।
पहले वनडे में इंग्लैंड ने बड़े अंतर से दर्ज की थी जीत
आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज की इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की थी। इंग्लिश टीम ने पहला वनडे 142 रनों के बड़े अंतर से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 307/7 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड की तरफ से नताली सीवर ने धाकड़ खेल दिखाया था और 96 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 90 रन बनाये थे। वहीं डैनियल वायट ने भी 60 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली थी। कैरेबियाई टीम के लिए शिनेल हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की बल्लेबाजों का खराब खेल देखने को मिला। टीम की चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाईं और उनमें से किसी के भी बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली। किसिया नाइट ने सबसे ज्यादा 29 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शार्लेट डीन ने चार विकेट अपने नाम किये।
सीरीज में अभी दो वनडे मुकाबले शेष हैं और इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होनी है। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जायेगा।