WIW vs INDW: पांचवें टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 61 रन से हराकर 5-0 से सीरीज जीती

 वेदा कृष्णामूर्ति
वेदा कृष्णामूर्ति

भारतीय महिला टीम ने पांचवें टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 61 रन से हराकर 5-0 से सीरीज जीत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बीस ओवर में तीन विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान टीम पूरे ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 73 रन ही बना पाई। वेद कृष्णामूर्ति को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा (9) और स्मृति मन्धाना (7) के विकेट जल्दी गिरने से टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। यहाँ से जेमिमा रोड्रिग्स और वेदा कृष्णामूर्ति ने मोर्चा संभाला। रोड्रिग्स ने पचास रन बनाए। वेद कृष्णामूर्ति ने 48 गेंद पर 57 रन की नाबाद पारी खेल टीम का कुल स्कोर तीन विकेट पर 134 रन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें:पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट के चार दिन के सभी टिकट बिके- रिपोर्ट

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नताशा मैक्लीन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद किशोना नाइट ने 22 रन जरुर बनाए लेकिन यह प्रयास नाकाफी रहा। अन्य सभी खिलाड़ी बॉल खेलते गईं और रन बनाने में असमर्थ रहीं। निचले क्रम में शिमेन कैम्पबेल ने भी 19 रन बनाए लेकिन 20 ओवर में टीम सात विकेट पर 73 रन तक ही पहुंच पाई। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने सबसे अधिक 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

भारतीय महिला टीम: 134/3

वेस्टइंडीज महिला टीम: 73/7

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links