बीते बुधवार को एंटीगा में खेले गए पांच मैचों की सीरीज (WI-W vs NZ-W) के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 111/4 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी नौ विकेट खोकर 111 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस तरह मुकाबला टाई रहा और सुपर ओवर से फैसला हुआ। सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 15 रन बनाये, जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा और कप्तान सोफी डिवाइन 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। दूसरी ओपनर सूजी बेट्स भी 8 रन बनाकर चली बनीं। तीसरे विकेट के लिए अमेलिया केर ने मैडी ग्रीन (14) के साथ 28 रन जोड़े। वहीं चौथे विकेट के लिए लॉरेन डाउन (17) के साथ 41 रनों की साझेदारी कर स्कोर को सौ के पार पहुँचाया। अमेलिया केर ने सर्वाधिक 49 रन बनाये और नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज के लिए एफी फ्लेचर ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज और आलिया एलेन की ओपनिंग जोड़ी ने 23 रन की शुरूआत दिलाई। दोनों ही क्रमशः 10 और 16 रन बनाकर सोफी डिवाइन का शिकार बनीं। कायशोना नाइट भी महज 6 रन बनाकर आउट हो गईं। मध्यक्रम में रशादा विलियम्स ने 16 रनों का योगदान दिया। कुछ और विकेट गिरे लेकिन शीडन नेशन ने एक छोर संभाले रखा था और मैच को अंतिम ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी लेकिन फ्रैन जोनस ने नेशन (23) को तीसरी गेंद और एफी फ्लेचर (0) को पांचवीं गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अंतिम ओवर में महज 3 रन दिए और मुकाबला सुपर ओवर में पहुँच गया।
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और नताशा मैक्लीन ने हेली जेनसेन के खिलाफ 15 रन स्कोर किये और जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिला दी। डिवाइन ने ओवर की छक्के के साथ शुरुआत की और अंतिम गेंद पर भी छक्का लगाया। इस तरह न्यूजीलैंड ने कुल 18 रन बनाकर जीत हासिल की।