न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच में भी वेस्टइंडीज को रोमांचक तरह से दी मात 

 न्यूजीलैंड ने सीरीज में शानदार खेल दिखाया (Pic- WHITE FERNS)
न्यूजीलैंड ने सीरीज में शानदार खेल दिखाया (Pic- WHITE FERNS)

एंटीगा में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज (WI-W vs NZ-W) में न्यूजीलैंड महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 4-1 से हराते हुए कब्जा जमाया। सीरीज के आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 101/8 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में 102/5 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन ने शानदार खेल दिया और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और वेस्टइंडीज को 21 के स्कोर पर पहला झटका दिया। ओपनिंग बल्लेबाज आलिया एलेन 6 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरी ओपनर और कप्तान हेली मैथ्यूज ने कायशोना नाइट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। नाइट का विकेट रन आउट के रूप में गिरा और उन्होंने 8 रन का योगदान दिया। हेली मैथ्यूज एक छोर से रन बना रही थीं लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए। टीम की नौ बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाईं। न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं फ्रैन जोनस और ईडन कार्सन ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य को हासिल करने के इरादे से उतरी न्यूजीलैंड को सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की जोड़ी ने 25 रनों की शुरुआत दिलाई। बेट्स 13 रन बनाकर एफी फ्लेचर का शिकार बनीं। ब्रूक हॉलिडे महज एक रन ही बना पाईं। सोफी डिवाइन भी 23 रन बनाकर 42 के स्कोर पर आउट हो गईं। यहाँ से अमेलिया केर और मैडी ग्रीन ने डटकर बल्लेबाजी की और 37 रन जोड़े। केर का विकेट 79 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 31 गेंदों में 25 रन बनाये। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट रन आउट के रूप में गिरा और जार्जिया प्लीमर 3 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। ग्रीन और ली ताहुहु की जोड़ी ने बिना कोई जोखिम लिए मैच की आखिरी गेंद पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। ग्रीन ने नाबाद 32 रन बनाये। वहीं ताहुहु 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।

आपको बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने पहला मैच अपने नाम किया था लेकिन अगले चार मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा जमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar