साउथ अफ्रीका में होने वाले आगामी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है। स्टेफनी टेलर को भी शामिल किया गया है लेकिन उनके फिटनेस को लेकर अभी संदेह है और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वो खेल पाएंगी। हेली मैथ्यूज को टीम का कप्तान बनाया गया है।
स्टेफनी टेलर की अगर बात करें तो वो बैक इंजरी से जूझ रही हैं और केपटाउन में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वो पूरी सीरीज में नहीं खेल पाई थीं। साउथ अफ्रीका में ट्राई-सीरीज के लिए भी उन्हें शामिल किया गया था लेकिन अनफिट होने की वजह से वो नहीं खेल पाई थीं। उनके अलावा शकीरा सेलमान, शिनेल हेनरी और शिडीन नेशन को भी जगह मिली है लेकिन ये सभी खिलाड़ी भी इंजरी से जूझ रही हैं।
कप्तान हेली मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर की इंजरी को लेकर पिछले हफ्ते बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था,
अभी केवल फिजियो, कोच और मेडिकल के लोग स्टेफनी टेलर की इंजरी को मैनेज कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप पर हमारा पूरा ध्यान है और इसी वजह से हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वो फिट हो जाएं।
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप की तीन युवा खिलाड़ियों जायदा जेम्स, त्रिशन होल्डर और देनाबा जोसेफ को भी शामिल किया है। इन सब प्लेयर्स को इंजरी कवर के तौर पर बुलाया गया है और इन्होंने ट्राई-सीरीज में भारत के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला भी खेला था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की महिला टीम इस प्रकार है
हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (उप कप्तान), आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर, शाबिका गजनबी, शिनेल हेनरी, त्रिशन होल्डर, जायदा जेम्स, देनाबा जोसेफ, शिडीन नेशन, करिश्मा रामचरक, शकीरा सेलमान, स्टेफनी टेलर और रशादा विलियम्स।