एक रन के भीतर टीम ने गंवाए आठ विकेट, 52/2 के स्कोर से 53 पर सीधे हो गए ऑल आउट

Neeraj
एक रन में गिरे आठ विकेट (Photo Credit- cricket.com.au)
एक रन में गिरे आठ विकेट (Photo Credit- cricket.com.au)

Western Australia 52/2 to 53 all out in One-Day Cup: क्रिकेट में अक्सर आपने टीमों के लगातार कई विकेट गिरते देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किसी टीम को एक रन के भीतर आठ विकेट गंवाते देखा है? खास तौर से वनडे या टेस्ट क्रिकेट में ऐसा होने की संभावना बेहद कम होती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा हुआ है। वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल एक रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 53 के स्कोर पर ही ढेर हो गई। यह मैच पर्थ की उछाल वाली पिच पर तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।

Ad

शून्य पर आउट हुए छह बल्लेबाज

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 के स्कोर पर पहला और फिर 45 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था। हालांकि, इसके बाद टीम के विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ। 52 के ही स्कोर पर अगले पांच विकेट गिर गए और फिर 53 पर पूरी टीम सिमट गई। इस तरह एक समय पर 52/2 का स्कोर होने के बावजूद पूरी टीम केवल 53 रन ही बना सकी।

Ad

ऑफ स्पिनर ब्यू वेबस्टर ने छह ओवर में दो मेडन समेत केवल 17 रन खर्च किए और छह विकेट अपने नाम कर लिए। बिली स्टेनलेक ने भी तीन विकेट चटकाए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी तस्मानिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम में थे धाकड़ बल्लेबाज

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के पहले पांच बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम हिस्सा हैं। ऑलराउंडर ऐरन हार्डी वनडे और टी-20 में मिलाकर 18 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। डार्सी शॉर्ट ने भी 31 लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कैमरून बैनक्रोफ्ट तो टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अब तक 10 टेस्ट खेले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 49 लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एस्टन टर्नर भी 28 लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

इसके अलावा टीम में एस्टन एगर और झाई रिचर्डसन जैसे गेंदबाज भी थे जो इंटरनेशनल लेवल पर काफी मैच खेल चुके हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications