वेस्टइंडीज vs भारत, दूसरा एकदिवसीय: प्रीव्यू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और आज दोनों टीमें चाहेंगी कि मुकाबला पूरा हो और वो सीरीज में बढ़त लें। पहले मैच भारत ने 39.3 ओवर (199/3) बल्लेबाजी की थी और शिखर धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में अगर मैच पूरा होता है, तो फिर भारतीय मध्यक्रम के ऊपर बहुत बड़ा दबाव होगा। सलामी बल्लेबाजों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण मध्य क्रम के बल्लेबाजों के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं आया है और पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में जब मौका मिला तो हार्दिक पांड्या के अलाव पूरी बल्लेबाजी फ्लॉप रही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी पहले मैच में युवराज सिंह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे और धोनी को भी पूरा मौका नहीं मिला था। अब देखना है कि दूसरे मैच में युवराज, धोनी के अलावा केदार जाधव और हार्दिक पांड्या कैसा प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली भी एक बड़ी पारी खेलने की ताक में होंगे। पहले मैच में रविन्द्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका मिला था। ऋषभ पन्त भी डेब्यू के लिए लाइन में खड़े हैं, लेकिन ये सम्भावना कम है कि आज भारतीय टीम में कोई बदलाव हो। दिनेश कार्तिक और मोहम्म्द शमी का इंतज़ार भी अभी और लम्बा हो सकता है। वेस्टइंडीज की टीम भारत की तुलना में काफी कमज़ोर है, लेकिन वो भी एक बड़े उलटफेर की तलाश में होंगे। अल्ज़ारी जोसफ और देवेन्द्र बिश पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। आज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की भुवनेश्वर कुमार के सामने असली परीक्षा होगी, क्योंकि भुवी इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। साथ ही अश्विन भी बढ़िया गेंदबाजी करके एकदिवसीय टीम में अपनी जगह को सही साबित करना चाहेंगे। मेजबान टीम भी पिछले मैच की टीम के साथ ही उतर सकती है। जेसन होल्डर के पास आज कप्तान के तौर पर 50 विकेट लेने का मौका है। फ़िलहाल वो 48 विकेट के साथ कोर्टनी वॉल्श की बराबरी पर हैं।