दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जुलाई से ओवल में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गैरी बैलेंस चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एसेक्स के टॉम वेस्टली को टीम में शामिल किया गया है और वो अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा डेविड मलान को भी टीम में जगह मिली है। चार टेस्ट मैचों की ससीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर है और पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरा टेस्ट काफी महत्वपूर्ण हो गया है और दोनों टीमें जीत की भरपूर कोशिश करेंगी। टॉम वेस्टली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस की तरफ से शतक बनाया था और उसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। डेविड मलान ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था और 78 रनों की बेहतीन पारी खेली थी। हालांकि टोबी रोलैंड जोन्स के साथ डेविड मलान का तीसरे टेस्ट के अंतिम एकादश में आना काफी मुश्किल ही है। मार्क वुड को फ़िलहाल फिट घोषित कर दिया गया है और अगर वो तीसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तभी रोलैंड-जोन्स को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। मार्क स्टोनमैन के भी टीम में आने की पूरी संभावना थी, लेकिन फ़िलहाल उन्हें मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ट्रेंट ब्रिज के दूसरे टेस्ट में मेहमानों ने जबरदस्त वापसी की और मेजबानों को 340 रनों से बुरी तरह हरा दिया। अब ये सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुँच गई है और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा, ताकि उनका दौरा अच्छे से खत्म हो। इंग्लैंड दौरे में ही दक्षिण अफ्रीका का नंबर एक टीम के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।