Ad
नाम और शोहरत कमाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक गलत काम से सब किए-कराए पर पानी फिर जाता है। मैच में 12वें खिलाड़ी का ये काम होता है कि समय-समय पर वो कोच और कप्तान का संदेश खिलाड़ियों तक पहुंचाता रहे।
दर्शकों का एक वर्ग कभी भी खिलाड़ियों पर हूटिंग करने से नहीं चूकता है। क्योंकि दर्शक हमेशा यही चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करें। एक 12वें खिलाड़ी के दिमाग में ये बात भी आती है कि उसे टॉवेल और ड्रिंक लेकर जाते हुए देखकर दर्शकों के दिमाग उसकी अलग तरह की इमेज बन जाएगी।
हालांकि ये अपवाद का विषय है, क्योंकि ये दर्शकों की क्रिकेट के समझ के ऊपर निर्भर करता है। जो दर्शक क्रिकेट को समझते हैं वो कभी भी इस तरह की बात नहीं सोचेंगे।
Edited by Staff Editor