ट्वीट करते वक्त वीरेंद्र सहवाग के मन में क्या चल रहा होता है ?

वीरेंद्र सहवाग को वर्ल्ड क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। जब वो क्रीज पर होते थे तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। अपना दिन होने पर सहवाग किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम थे। अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सहवाग ने दर्शकों का खूब मनोरजंन किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सहवाग इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और अब वो अपने ट्वीट से लोगों का मनोरजंन कर रहे हैं। चाहे वो हिंदी की कमेंट्री कर रहे हों या फिर ट्वीट कर रहे हों। सहवाग हर एक बात अपने ही अंदाज में कहते हैं। फैंस हों या क्रिकेटर सभी सहवाग के ट्वीट को काफी पसंद करते हैं। क्रिकेट में जहां उन्हें 'नजफगढ़ का नवाब' और 'मुल्तान का सुल्तान' जैसी उपाधि मिली थी, तो वहीं अब वो ट्विटर किंग के नाम से जाने जाते हैं। आइए जानते हैं सहवाग के इन मजेदार ट्वीट्स के पीछे का राज क्या है ? ट्वीट करते वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है ? 1.मौका

चाहे कोई क्रिकेटर हो या फिर कोई और सेलिब्रेटी सहवाग किसी को भी अपने अंदाज में बर्थडे विश या फिर किसी और मौके पर विश करना नहीं भूलते हैं। उनके बर्थडे विशेज भी काफी मजेदार होते हैं। जिस पर काफी सारे रिट्वीट आते हैं। सबसे पहली चीज सहवाग ट्वीट करते वक्त ये देखते हैं कि मौका कौन सा है और उस शख्स का उससे क्या संंबंध है और वो उनसे किस तरह जुड़ा हुआ है।

2. मुहावरा और हैशटैग

शख्स और मौका चुनने के बाद सहवाग कुछ ऐसी मजेदार चीजें अपने दिमाग से निकालते हैं जिसकी उस खास व्यक्ति से तुलना कर सकें। वो उसके नाम, उसका फिजिकल अपीएरेंस, उसके खेलने का स्टाइल, बात करने का तरीका, चलने का तरीका इन तमाम चीजों से वो किसी एक को चुनते हैं और फिर उस पर फिर मजेदार तरीके से लिखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि वो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को उनके लंबे बालों और लंबे कद के कारण 'बाल वाले बुर्ज खलीफा' कहकर बुलाते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली को उनके हंसमुख चेहरे की वजह से 'हंसमुखलाल' कहते हैं। जबकि लसिथ मलिंगा को उनकी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी के कारण 'यॉर्कर बाबा' कहकर बुलाते हैं। वहीं मलिंगा के बालों को वो 'जूना' (बर्तन साफ करने का सामान) कहते हैं। सहवाग के इन्हीं मजेदार ट्वीट्स और सेंस ऑफ ह्यमर की वजह से उनका कोई मुकाबला नहीं है।

3. जीवन की सीख

सहवाग सेलिब्रेटीज को केवल बर्थडे विश ही नहीं करते हैं बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी वो लिखते हैं। अपने ट्वीट्स से वो लोगों को जागरुक करने का भी काम करते हैं। हालांकि यहां पर भी उनका मजाकिया लहजा नहीं छूटता है और वो व्यंग्यात्मक तरीेके से लोगों को किसी भी चीज के बारे में बताते हैं। इन सबमें कई और भी चीजें शामिल होती हैं, मसलन बीवी को कैसे गुस्सा ना होने दिया जाए। 4. वीरू ज्ञान

youtube-cover

सहवाग हाल ही में 'वीरू ज्ञान' देते नजर आए। जहां उन्होंने आज के क्रिकेट के बारे में चर्चा की। सहवाग की एक खूबी ये भी है कि वो खुद का भी मजाक उड़ाने से नहीं चूकते हैं । भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के बारे में एनालाइज करते वक्त वो खुद का मजाक उड़ाते रहते हैं। वो हार्दिक पांड्या को कुंग फू पांडा के नाम से बुलाते हैं। उनके हरियाणवी लहजे के कारण कमेंट्स में काफी व्यंग्य आ जाता है। किसी खिलाड़ी के अच्छा नहीं कर पाने पर वो उसे टिप्स भी देते हैं। वहीं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है या फिर टीम जीतती है तब भी सहवाग अपने निराले अंदाज में ट्वीट कर मुबारकबाद देते हैं। वहीं अपने ट्वीट में वो भारतीय क्रिकेट के शानदार इतिहास को भी लिखते हैं और उससे वर्तमान को जोड़ते हैं। 5. किसी की परवाह नहीं

सहवाग की बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये थी कि बिना किसी तकनीक वो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। उनका बल्लेबाजी करने का अपना अलग ही अंदाजा। जब तक वो क्रीज पर रहते थे रनों की बारिश होती थी। यहां तक कहा ये भी जाता है कि अपना पसंदीदा गाना गाते-गाते वो गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते थे। इस बात का खुलासा खुद सहवाग ने भी किया है । यही चीज उनके ट्वीट में भी दिखती है। जिस तरह बेफ्रिक होकर वो बल्लेबाजी करते थे ठीक उसी तरह अब ट्वीट करते हैं। बिनी किसी चीज की परवाह किए वो अपने बेबाक और मजेदार ट्वीट से लोगों को गुदगुदाते रहते हैं। लेखक-कुशाग्र अग्रवाल, अनुवादक-सावन गु्प्ता