वीरेंद्र सहवाग को वर्ल्ड क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। जब वो क्रीज पर होते थे तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। अपना दिन होने पर सहवाग किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम थे। अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से सहवाग ने दर्शकों का खूब मनोरजंन किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सहवाग इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और अब वो अपने ट्वीट से लोगों का मनोरजंन कर रहे हैं। चाहे वो हिंदी की कमेंट्री कर रहे हों या फिर ट्वीट कर रहे हों। सहवाग हर एक बात अपने ही अंदाज में कहते हैं। फैंस हों या क्रिकेटर सभी सहवाग के ट्वीट को काफी पसंद करते हैं। क्रिकेट में जहां उन्हें 'नजफगढ़ का नवाब' और 'मुल्तान का सुल्तान' जैसी उपाधि मिली थी, तो वहीं अब वो ट्विटर किंग के नाम से जाने जाते हैं। आइए जानते हैं सहवाग के इन मजेदार ट्वीट्स के पीछे का राज क्या है ? ट्वीट करते वक्त उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है ? 1.मौका
Happy Birthday Joe Root. All lines in this Root are busy. Top player, hungry player .Knows his roots@root66 .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2016
चाहे कोई क्रिकेटर हो या फिर कोई और सेलिब्रेटी सहवाग किसी को भी अपने अंदाज में बर्थडे विश या फिर किसी और मौके पर विश करना नहीं भूलते हैं। उनके बर्थडे विशेज भी काफी मजेदार होते हैं। जिस पर काफी सारे रिट्वीट आते हैं। सबसे पहली चीज सहवाग ट्वीट करते वक्त ये देखते हैं कि मौका कौन सा है और उस शख्स का उससे क्या संंबंध है और वो उनसे किस तरह जुड़ा हुआ है।
A very happy birthday dear @Saqlain_Mushtaq . Stay blessed and Thank you for the memories. Enjoying watching this in loop. pic.twitter.com/QOryy3L2TF — Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 20162. मुहावरा और हैशटैग
Jimmy Anderson made me pay tribute to Aryabhatta by getting me out for a King pair in 2011. Today,he too got a King pair.#KarmaBites ?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 21, 2016
शख्स और मौका चुनने के बाद सहवाग कुछ ऐसी मजेदार चीजें अपने दिमाग से निकालते हैं जिसकी उस खास व्यक्ति से तुलना कर सकें। वो उसके नाम, उसका फिजिकल अपीएरेंस, उसके खेलने का स्टाइल, बात करने का तरीका, चलने का तरीका इन तमाम चीजों से वो किसी एक को चुनते हैं और फिर उस पर फिर मजेदार तरीके से लिखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि वो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को उनके लंबे बालों और लंबे कद के कारण 'बाल वाले बुर्ज खलीफा' कहकर बुलाते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली को उनके हंसमुख चेहरे की वजह से 'हंसमुखलाल' कहते हैं। जबकि लसिथ मलिंगा को उनकी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी के कारण 'यॉर्कर बाबा' कहकर बुलाते हैं। वहीं मलिंगा के बालों को वो 'जूना' (बर्तन साफ करने का सामान) कहते हैं। सहवाग के इन्हीं मजेदार ट्वीट्स और सेंस ऑफ ह्यमर की वजह से उनका कोई मुकाबला नहीं है।
Plz wish @shoaib100mph bhai using #ShoaibKiBirthdayViruKiParty Don't make his condition to attend party like this: pic.twitter.com/fNs7PPOrpr — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 13, 20163. जीवन की सीख
Smoke coming from cars shud b stopped,also human beings shud stop Smoke coming out frm themselves#WorldNoTobaccoDay pic.twitter.com/xCouO3Px1l
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 31, 2016
सहवाग सेलिब्रेटीज को केवल बर्थडे विश ही नहीं करते हैं बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी वो लिखते हैं। अपने ट्वीट्स से वो लोगों को जागरुक करने का भी काम करते हैं। हालांकि यहां पर भी उनका मजाकिया लहजा नहीं छूटता है और वो व्यंग्यात्मक तरीेके से लोगों को किसी भी चीज के बारे में बताते हैं। इन सबमें कई और भी चीजें शामिल होती हैं, मसलन बीवी को कैसे गुस्सा ना होने दिया जाए। 4. वीरू ज्ञान
सहवाग हाल ही में 'वीरू ज्ञान' देते नजर आए। जहां उन्होंने आज के क्रिकेट के बारे में चर्चा की। सहवाग की एक खूबी ये भी है कि वो खुद का भी मजाक उड़ाने से नहीं चूकते हैं । भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के बारे में एनालाइज करते वक्त वो खुद का मजाक उड़ाते रहते हैं। वो हार्दिक पांड्या को कुंग फू पांडा के नाम से बुलाते हैं। उनके हरियाणवी लहजे के कारण कमेंट्स में काफी व्यंग्य आ जाता है। किसी खिलाड़ी के अच्छा नहीं कर पाने पर वो उसे टिप्स भी देते हैं। वहीं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है या फिर टीम जीतती है तब भी सहवाग अपने निराले अंदाज में ट्वीट कर मुबारकबाद देते हैं। वहीं अपने ट्वीट में वो भारतीय क्रिकेट के शानदार इतिहास को भी लिखते हैं और उससे वर्तमान को जोड़ते हैं। 5. किसी की परवाह नहीं
Biwi ka mood-swing aur Bhuvi ka inswing,outswing achhe achhon ko samajh nahi aata. Swing It like Bhuvi . Happy Birthday @BhuviOfficial pic.twitter.com/waHaM6CYSL — Virender Sehwag (@virendersehwag) February 5, 2017
सहवाग की बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये थी कि बिना किसी तकनीक वो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे। उनका बल्लेबाजी करने का अपना अलग ही अंदाजा। जब तक वो क्रीज पर रहते थे रनों की बारिश होती थी। यहां तक कहा ये भी जाता है कि अपना पसंदीदा गाना गाते-गाते वो गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते थे। इस बात का खुलासा खुद सहवाग ने भी किया है । यही चीज उनके ट्वीट में भी दिखती है। जिस तरह बेफ्रिक होकर वो बल्लेबाजी करते थे ठीक उसी तरह अब ट्वीट करते हैं। बिनी किसी चीज की परवाह किए वो अपने बेबाक और मजेदार ट्वीट से लोगों को गुदगुदाते रहते हैं। लेखक-कुशाग्र अग्रवाल, अनुवादक-सावन गु्प्ता