शख्स और मौका चुनने के बाद सहवाग कुछ ऐसी मजेदार चीजें अपने दिमाग से निकालते हैं जिसकी उस खास व्यक्ति से तुलना कर सकें। वो उसके नाम, उसका फिजिकल अपीएरेंस, उसके खेलने का स्टाइल, बात करने का तरीका, चलने का तरीका इन तमाम चीजों से वो किसी एक को चुनते हैं और फिर उस पर फिर मजेदार तरीके से लिखते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि वो तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को उनके लंबे बालों और लंबे कद के कारण 'बाल वाले बुर्ज खलीफा' कहकर बुलाते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली को उनके हंसमुख चेहरे की वजह से 'हंसमुखलाल' कहते हैं। जबकि लसिथ मलिंगा को उनकी सटीक यॉर्कर गेंदबाजी के कारण 'यॉर्कर बाबा' कहकर बुलाते हैं। वहीं मलिंगा के बालों को वो 'जूना' (बर्तन साफ करने का सामान) कहते हैं। सहवाग के इन्हीं मजेदार ट्वीट्स और सेंस ऑफ ह्यमर की वजह से उनका कोई मुकाबला नहीं है।Jimmy Anderson made me pay tribute to Aryabhatta by getting me out for a King pair in 2011. Today,he too got a King pair.#KarmaBites ?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 21, 2016
Plz wish @shoaib100mph bhai using #ShoaibKiBirthdayViruKiParty
Don't make his condition to attend party like this: pic.twitter.com/fNs7PPOrpr — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 13, 2016