Ad
Ad
सहवाग हाल ही में 'वीरू ज्ञान' देते नजर आए। जहां उन्होंने आज के क्रिकेट के बारे में चर्चा की। सहवाग की एक खूबी ये भी है कि वो खुद का भी मजाक उड़ाने से नहीं चूकते हैं । भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों के बारे में एनालाइज करते वक्त वो खुद का मजाक उड़ाते रहते हैं। वो हार्दिक पांड्या को कुंग फू पांडा के नाम से बुलाते हैं। उनके हरियाणवी लहजे के कारण कमेंट्स में काफी व्यंग्य आ जाता है। किसी खिलाड़ी के अच्छा नहीं कर पाने पर वो उसे टिप्स भी देते हैं। वहीं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है या फिर टीम जीतती है तब भी सहवाग अपने निराले अंदाज में ट्वीट कर मुबारकबाद देते हैं। वहीं अपने ट्वीट में वो भारतीय क्रिकेट के शानदार इतिहास को भी लिखते हैं और उससे वर्तमान को जोड़ते हैं।
Edited by Staff Editor