क्या होता अगर 1996 में लाहौर में हुए विश्वकप फ़ाइनल को भारत जीत जाता ?

sachinkambli-1473064723-800
#2 अज़हर फिल्म जो मैच फिक्सिंग के बजाय भारत के सबसे सफल कप्तान पर बनती
azhar-1473064875-800

सौरव गांगुली और धोनी के आने से पहले ही मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हो जाते। ये सेमीफाइनल ही था जिसके बाद से अजहर के ऊपर सवाल उठने लगे और 1996 में आखिरकार भारत की कप्तानी सचिन को सौंप दी गयी। हालांकि अगर भारत इस मैच को और विश्वकप जीत जाता तो भारतीय क्रिकेट में कभी मैच फिक्सिंग कांड की चर्चा ही नहीं होती। अजहर के खिलाफ लगे आरोप कभी साबित ही नहीं हो पाते। लेकिन इसकी वजह से आज भी लोग अजहर को दोषी मानते हैं। लेकिन अगर भारत 1996 में चैंपियन बनता तो अजहर का स्टेटस काफी ऊपर होता। इसके साथ ही हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म अजहर की कहानी मैच फिक्सिंग के बजाय एक सफल कप्तान की होती। साथ ही फिल्म के पोस्टर में अजहर के हाथ में मुस्कुराते हुए वर्ल्डकप की ट्राफी होती।