आईसीसी विश्व एकादश के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करना आसान काम नहीं है। क्रिकेट खेलने वाले हर देश के पास एक न एक ऐसा खिलाड़ी जरूर है, जो किसी भी वक्त मौका पड़ने पर खेल का रुख बदल सकता है। इसी तरह विश्व एकादश के मुकाबले की टीम इंडिया का चुनाव करना भी चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि हिसाब कुछ वैसा ही होगा कि किसे छोड़ें और किसे लेकर आगे बढ़ें। सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ियों का व्यक्तिगत रूप से चुनाव ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह भी जरूरी है कि मैच जिन परिस्थितियों में खेला जाएगा, उन्हें ध्यान में रखते हुए सही मिश्रण के साथ टीम तैयार की जाए। आइए पिछले एक साल को ध्यान में रखते हुए देखते हैं कि दोनों टीमों के कौन से संभावित विकल्प हो सकते हैं: विश्व एकादश टीम: डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर, दक्षिण अफ्रीका), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), जो रूट (इंग्लैंड), एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), जोश हैजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), हसन अली (पाकिस्तान), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कागिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान)। टीम इंडियाः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे. जसप्रीत बुमराह।