ओपनिंग स्टैंडः विश्व एकादश के पास दुनिया के 2 बेहतरीन ओपनर्स की जोड़ी होगी, वॉर्नर और डी कॉक। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आक्रामक हैं। पिछले एक साल से दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं। एक और दिलचस्प बात यह भी है कि वनडे में दोनों ही खिलाड़ियों का रेकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है। मध्यक्रमः विश्व एकदश के पास आधुनिक क्रिकेट जगत के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी होंगे, जो उनका मध्यक्रम संभालेंगे। जिसमें सबसे शानदार जोड़ी होगी, स्टीव स्मिथ और जो रूट की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हर प्रारूप और परिस्थिति के लिए खुद को तैयार कर रखा है। दोनों को साथ खेलते देखना काफी रोमांचक होगा। तेज गेंदबाजीः पेस अटैक में देखने लायक जोड़ी होगी, मिशेल स्टार्क और हसन अली की। एक खिलाड़ी पहले ही सुपरस्टार के रूप में खुद को स्थापित कर चुका है और दूसरा हाल ही में खत्म हुई चैंपियन्स ट्रॉफी में अपने जलवे दिखा चुका है। दोनों ही खिलाड़ी किसी भी बल्लेबाज को अपनी इन-स्विंग यॉर्कर गेंदों ने परेशान करने में सक्षम हैं। भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ इन दोनों गेंदबाजों को साथ बोलिंग करते देखना बेहद मनोरंजक होगा।