Ad
2007 का टी 20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट में धोनी के नेतृत्व की मांग बढती चली गई | IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें टीम का नेतृत्व सौंपा तथा इस निर्णय पर धोनी ने भी निराश न करते हुए टीम को कई खिताब जिताये | अगर धोनी इस भूमिका में नहीं आते तो सुरेश रैना के पास चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालने की संभावना बनती | यह कल्पना करना कठिन होता कि पीली ड्रेस वाली टीम ने जो उपलब्धियां रांची के राजकुमार की अगुआई में हासिल की, क्या वो ये कामयाबी सुरेश रैना के नेतृत्व में प्राप्त कर पाते ?
Edited by Staff Editor