- जड़ेजा व अश्विन के शानदार करियर नहीं होते
टेस्ट क्रिकेट में अभी आर. अश्विन एवं रविन्द्र जड़ेजा दोनों कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में कामयाबी प्राप्त कर रहे हैं | दोनों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण धोनी के नेतृत्व में किया, जिन्होंने उन्हें उच्चतम स्तर के अवसर प्रदान किये | करियर की शुरुआत में जड़ेजा को उपयोगी क्रिकेटर नहीं माना गया लेकिन धोनी ने उनका विस्तारपूर्वक समर्थन किया | अश्विन को शुरुआत में बहुत प्रयोग करने वाला गेंदबाज माना गया तथा कुछ अवसरों पर ही ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते देखा गया, इसके बावजूद धोनी ने उन्हें बरकरार रखा | धोनी जब क्रिकेट खेलना बंद करेंगे तो साथी खिलाडियों को साबित करने के लिए दिए हुए पर्याप्त समय से खड़ी की गई एक विरासत छोड़कर जाएंगे | वरिष्ठ खिलाड़ियों के सम्बन्ध में लिया गया धोनी का निर्णय लोगों को पसंद नहीं आया मगर बाहर से उठने वाले विरोध के स्वर धोनी के लिए अधिक मायने नहीं रखते |