- पत्रकार वार्ताओं में मनोरंजन नहीं होता
Ad
धोनी के इस पहलू का लुत्फ़ सभी ने उठाया, प्रेस वार्ता के बाद उनके द्वारा दिए गए विचित्र बयान सभी का मनोरंजन करते रहे हैं | चाहे श्रीसंत की बल्लेबाजी की डॉन ब्रेडमेन से तुलना हो या भारतीय पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों की विरोधियों से कोस्मेटिक सर्जरी व PETA से तुलना की बात हो, धोनी ने हमेशा से गम्भीर विषयों पर मजाकिया लहजा दर्शाया है | ये कहने की जरूरत ही नहीं कि उनकी टिप्पणियों ने समीक्षकों को विभाजित किया है | किसी भी अन्य कप्तान के लिए धोनी की तरह कठिन सवालों के जवाब हल्के-फुल्के अंदाज में देना बिल्कुल आसान बात नहीं है |
Edited by Staff Editor