- युवराज सिंह भारतीय टीम के कप्तान बन सकते थे
Ad
जब धोनी को शीर्ष कार्य के लिए चुना गया उस समय युवराज सिंह टीम के पोस्टर बॉय थे, सीमित ओवर क्रिकेट में उनके सनसनीखेज प्रदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद | 2005-06 का काल उनके बल्ले का स्वर्णकाल था, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैण्ड और पाकिस्तान जैसी दुर्जेय टीमों के खिलाफ शानदार रन बनाए | युवी राहुल द्रविड़ से कप्तानी की विरासत लेने के लिए वे कतार में दिख रहे थे | हालांकि यह सब नहीं हो सका और इस कार्य के लिए 2007 में महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया तथा उसके बाद बाकी की सब चीजें एक इतिहास बन |
Edited by Staff Editor