क्या होता अगर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज की जगह गेंदबाज होते

first class
4. शेन वॉर्न के सपने में नहीं आते-

sachin-warnee-1479213784-800

शेन वॉर्न के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया को एक दिग्गज स्पिनर दिया | शेन वॉर्न ने 15 सालों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला| वो दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं | टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न ने 708 विकेट लिए हैं | लेकिन बाकी क्रिकेटरों की तरह शेन वॉर्न की भी कुछ कमजोरियां थीं | दुर्भाग्य से उनकी ये कमजोरी दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के रुप में थी | सचिन को गेंदबाजी करना शेन वॉर्न के लिए सबसे मुश्किल काम था, हर बार सचिन ने शेन वॉर्न की गेंदों पर जमकर रन बरसाए और वॉर्न को उन्हें आउट करने में काफी दिक्कत होती थी | लेकिन सचिन अगर बल्लेबाज ही नहीं होते तो क्या होता ? फिर शेन वॉर्न को शायद क्रिकेट में और सफलता मिलती और शायद वो क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होते , मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़कर |

Edited by Staff Editor