क्या होता अगर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज की जगह गेंदबाज होते

first class
2. शारजाह की वो तूफानी पारी ना देखने को मिलती-
sharjah bat

सचिन के क्रिेकेट करियर में कई ऐसे मौके आए हैं, जब टीम के अन्य बल्लेबाजों की मदद ना मिलने की वजह से उनका शतक बेकार चला गया और टीम को जीत नहीं मिली | ऐसा ही एक वाकया हुआ 1997-98 में शारजाह में खेले गए कोका-कोला कप के दौरान | उस मैच में सचिन ने तूफानी 143 रन बनाए | सचिन ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया | खासकर शेन वॉर्न की उन्होंने जमकर कुटाई की | लेकिन सचिन की इस शानदार पारी के बावजूद बाकी के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण भारत ये मैच हारकर श्रृखंला से बाहर हो गया | लेकिन क्या होता अगर सचिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट तक ही सीमित होते ? तो फिर हम उनकी ये तूफानी पारी कभी नहीं देख पाते |

App download animated image Get the free App now