बहुत से ऐसे खिलाड़ी जिनको हम आज घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देख रहे हैं, उन्होंने सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर की वजह से क्रिकेट को अपना करियर बनाया| उन्हीं में से एक हैं आज के मॉर्डन एरा के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली | कोहली ने खुद ही कहा है कि सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श हैं और उनको खेलता देखकर ही उनके मन में क्रिकेटर बनने की इच्छा जागी | कुछ साल पहले 'द् हिंदू' के साथ एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि जब बचपन में हम क्रिकेट खेलते थे तो सभी किसी ना किसी खिलाड़ी की नकल करते थे | मैं हमेशा से सचिन तेंदुलकर बनना चाहता था | मैं उनकी ही तरह बल्लेबाजी करना चाहता था | इसलिए जिस तरह वो शॉट खेलते थे और जिस तरह से छक्के लगाते थे, मैं भी बिल्कुल उसी तरह उनकी स्टाइल को कॉपी करने लगा | कोहली ने बताया कि सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने हमेशा मुझे एहसास दिलाया कि मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं | लेकिन अगर सचिन बल्लेबाज ही ना होते तो क्या होता ? तो फिर शायद कोहली क्रिकेटर ना होते, वो कोई दूसरा करियर चुन लेते | अगर ऐसा होता तो हम दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में से एक कोहली की बल्लेबाजी का मजा ना ले पाते |