भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर एक बनने के लिए क्या करना होगा

आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम को पीछे कर दक्षिण अफ्रीका नंबर एक पायदान पर काबिज हो गई है। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के प्वॉइंट 120 ही हैं लेकिन फिर भी रेटिंग में अफ्रीका की टीम भारत से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले दो मैचों में बुरी तरह हराया, जिसका उसे फायदा मिला। वहीं अगर भारतीय टीम को फिर से नंबर एक पर काबिज होना है तो उसे 22 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रहे एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर तीसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को हरा भी देती है तो उसे कोई फायदा नहीं होगा, उसके प्वाइंट उतने ही रहेंगे। वर्तमान रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से दशमलव प्वाइंट में आगे है। दक्षिण अफ्रीका अगर आखिरी एकदिवसीय में बांग्लादेश को हराती भी है तो उसके प्वाइंट नहीं बढ़ेंगे क्योंकि बांग्लादेश की टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका से काफी नीचे है और प्रोटियाज की टीम अपने घर में खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने घर में तो जरुर खेल रही है लेकिन वो 5वीं रैंकिंग वाली टीम के विरुद्ध श्रृंखला खेल रही है। अगर भारतीय टीम पहला मैच भी जीत लेती है तो वो फिर से नंबर वन हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगले 3 महीने तक कोई भी एकदिवसीय श्रृंखला नहीं खेलनी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देती है तो वो लंबे समय तक नंबर एक के पायदान पर काबिज रहेगी। वहीं बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स अभी नंबर एक पायदान पर हैं, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। कोहली भी न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर प्वाइंट हासिल करने की कोशिश करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा।