क्या होगा अगर आईपीएल टीमों की तुलना हाउसेस ऑफ़ वेस्टरोस से की जाए

chennai-super-kings-1464351984-800

अगर आईपीएल की टीमों को गेल ऑफ़ थ्रोन के हाउसेस में बांटा जाये, तो कौन सी आईपीएल टीम आपको पसंद आएगी? गेम ऑफ़ थ्रोन इससे खराब होगा। जिसकी चेतावनी पहले ही दी जा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स- हाउस टारगर्गेन आईपीएल की सबसे जबर्दस्त टीम थी चेन्नई सुपर किंग्स उसके बराबर किसी टीम में वह दम नहीं था। हालांकि किंग एन श्रीनिवासन और प्रिंस गुरुनाथ मयप्पन ने इसकी शुरुआत की थी। जो टीम के निलम्बन के बाद खत्म हुआ। अब टीम वापस अपने थ्रोन के लिए बेकरार है।किंग्स इलेवन पंजाब- रात्रिप्रहरी kings-xi-punjab-1464352074-800 उत्तर के ज्यादातर क्षेत्रों की इकाई में किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक रात्रिप्रहरी ही रही है। टीम एक बार भी ख़िताब नहीं जीत पायी है। जैसे नाइट्स वाच चोर और कातिलों को इसलिए अपने साथ शामिल करते हैं। जिससे उनकी संख्या बढ़ सके। पंजाब को भी ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है, जो उनकी समस्या समाधान कर सकें और टीम को जीत दिला सके। कोलकाता नाइट राइडर्स- हाउस बोल्टन kkr-1464352154-800 केकेआर बहुत कुछ हाउस बोल्टन की तरह लगती है। जिसने दो बार ख़िताब जीता है। जिसकी कप्तानी उनके पसंदीदा रॉब स्टार्क(सौरव गांगुली) भी कर चुके हैं। जिन्हें अच्छे से टीम को लीड करना आता था। हालांकि जब टीम का प्रदर्शन उनके निर्देशन में अच्छा नहीं रहा तो टीम ने तुरंत रॉब(गांगुली) को हटा दिया। हाउस ऑफ़ बोल्टन के जाने के बाद टीम ने नये अंदाज में लगातार दो ख़िताब जीते। साथ ही टीम ने हर सीजन में एक बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किया। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स-हाउस स्टार्क rpsg-1464352544-800 हाउस स्टार्क(आरपीएस) दिग्गज खिलाड़ी के नेतृत्व वाली इस टीम को इस बार माना जा रहा था कि वह सभी टीमों के दबाव में ले आएगी। लेकिन टीम का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा। जिसमें उसके कई खिलाड़ी घायल भी हो गये थे। जो उनके बेहतरीन लड़ाके थे। इस टीम में ऐसे खिलाड़ी थे, जो किसी भी परिस्थिति में खेलने की क्षमता रखते थे। लेकिन हाउस में थोड़ी सी कमी रह ही जाती। जैसा लोगों ने सोचा नहीं था। टीम ने देर से लेकिन कुछ बड़ा(एक ओवर में 23 रन बनाकर जीत) किया। इसका फायदा उन्हें अगले सीजन में हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स- द आयरनबोर्न rajasthan-royals-1464352568-800 द आयरन आइलैंड इस हाउस ग्रेजॉय द्वारा शासित है। जहां व्रेस्टर्स की महान राजधानी है। शुरू में जहां व्रेस्टर्स ने सीरीज में मिलिट्री हमला करके इतिहास बनाया। लेकिन तब से वह इसी के अंदर में लम्बे समय से रह रहे हैं। हालांकि उन्हें खेल के नियम के खिलाफ जाने के लिए बाहर कर दिया गया। तकरीबन हाउस ग्रे जॉय की तरह ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहस में बहुत जल्दी सफलता चखी। लेकिन वह दोबारा व्रेस्टर्स यानी आईपीएल के ख़िताब के करीब नजर नहीं नजर आये। उनके बैन के बाद चीजें और खराब हो गयी हैं। राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल से बाहर है और उनकी जगह अन्य टीम गेम ऑफ़ थ्रोन खेल रही है। दिल्ली डेयरडेविल्स- हाउस मार्टेल delhi-daredevils-1464352588-800 हाउस मार्टेल की तरह ही आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी लम्बे समय तक अच्छा न खेलते हुए व्हीलचेयर पर बैठी तमाशा देख रही है। टीम अन्य हाउस के मुकाबले आयरन थ्रोन के लिए भिढ़ते हुए देख रही है। हालाँकि इस बार टीम अपने पुराने में नजर आई है और लोगों का दिल जीता है। ये बदलाव हाउस ऑफ़ मार्टेल(डीडी) के लिए अच्छे दिन की तरह हैं। और टीम काफी दिनों बाद आयरन थ्रोन के लिए लालायित नजर आई। साथ ही प्लेऑफ़ में पहुँचने के लिए संघर्ष करती नजर आई।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर- द डोथ्राकी rcb-1464352627-800 द डोथार्की(आरसीबी) के पास इस गेम में सबसे खतरनाक योद्धा हैं। लेकिन खराब दिशा की वजह से उन्हें दिक्कत हो जाती है। उनके इस खेल के सबसे निडर योद्धा हैं। जिनमे किसी भी शत्रु(टीम) को तहस नहस करने की क्षमता है। हालांकि डोथ्राकी के लड़ाके अन्य गांवों(आईपीएल टीमों को हरा) को लूट रहे हैं। साथ ही सबको बर्बाद करके आगे बढ़ते हैं। लेकिन कभी अपना एम्पायर(आईपीएल ख़िताब) नहीं खड़ा कर पाते हैं। उनके पास अनुभवी लीडर रहे हैं लेकिन उन्होंने पहले काफी निराश किया है। लेकिन उन्होंने अपनी असफलताओं से निराश किया है। हालांकि कल का फाइनल हारकर टीम एक बार फिर निराशा के गर्त में चली गयी। मुंबई इंडियंस-हाउस टिरेल mumbai-indians-1464352643-800 लेडी ओलेना(नीता अम्बानी) इस अमीर हाउस टिरेल (MI) को लीड करती हैं। जिनके पास कई की प्लेयर हैं। लेडी ओलेना अपने कार्ड्स अच्छे से खेलती हैं। जिनके साथ राईट अलायन्स(रिकी पोंटिंग, जोंटी रोड्स और कई लोग हैं) जैसे लोग मिलकर घर को लीड करते हैं। जिन्होंने उन्हें दो ख़िताब भी दिलाया है। लेडी ओलेना की तरह ही MI ने अभी अच्छा खेल दिखाया है। और उन्हें पता है कि उन्हें कैसा खेलना है। वह देर से अच्छा खेलना शुरू करते हैं और मैच दर्शकों को आकर्षित करते हैं।गुजरात लायंस –हाउस लंनिस्टर gujarat-lions-1464352659-800 गुजरात लायंस और हाउस लंनिस्टर के बीच कई समानताएं हैं। लंनिस्टर(GL) ने अपने प्रदर्शन से सभी को हाउस टार्गेरयेन(CSK) की याद दिलाई। सुरेश रैना के पास आईपीएल में खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। हाउस लंनिस्टर में टीविन लंनिस्टर की तरह ही उनके पास गेम खेलने का अनुभव भी है। इसके आलावा हाउस लंनिस्टर के पास सर जमी(सर जडेजा) और शिविल कौशिक भी हैं(छोटी उंगलियां, कमर और कंधे मिलते हैं) जिनका एक्शन विपक्षी टीमों के लिए रहस्य की तरह होता होता है।सनराइजर्स हैदराबाद-अन्य(वाइट वॉकर) srh-1464352674-800 अन्य में(SRH) जो पहले फर्स्ट मेन(डेक्कन चार्जेज) जिनके पास अनुभवी(नेहरा जी) जिनके पास किसी भी टीम को काबू में करने की क्षमता है। उनके अमोग हथियार(मुस्ताफिजुर) है, जो किसी को अपनी क्षमता से परेशानी में दाल सकते हैं। जिनका नेतृत्व नाइट्स किंग(डेविड वार्नर) करते हैं। कई अन्य में उनके पास (भुवनेश्वर) जैसे खिलाड़ी डेथ ओवरों में गिफ्ट की तरह हैं। जो बहुत ही खतरनाक हैं। ये वाइट(ऑरेंज) सेना ने इस बार फाइनल में आरसीबी को परास्त करके ख़िताब पर कब्जा किया है। लेखक: जयेष सिन्हा, अनुवादक: मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications