द आयरन आइलैंड इस हाउस ग्रेजॉय द्वारा शासित है। जहां व्रेस्टर्स की महान राजधानी है। शुरू में जहां व्रेस्टर्स ने सीरीज में मिलिट्री हमला करके इतिहास बनाया। लेकिन तब से वह इसी के अंदर में लम्बे समय से रह रहे हैं। हालांकि उन्हें खेल के नियम के खिलाफ जाने के लिए बाहर कर दिया गया। तकरीबन हाउस ग्रे जॉय की तरह ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहस में बहुत जल्दी सफलता चखी। लेकिन वह दोबारा व्रेस्टर्स यानी आईपीएल के ख़िताब के करीब नजर नहीं नजर आये। उनके बैन के बाद चीजें और खराब हो गयी हैं। राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल से बाहर है और उनकी जगह अन्य टीम गेम ऑफ़ थ्रोन खेल रही है।
Edited by Staff Editor