द डोथार्की(आरसीबी) के पास इस गेम में सबसे खतरनाक योद्धा हैं। लेकिन खराब दिशा की वजह से उन्हें दिक्कत हो जाती है। उनके इस खेल के सबसे निडर योद्धा हैं। जिनमे किसी भी शत्रु(टीम) को तहस नहस करने की क्षमता है। हालांकि डोथ्राकी के लड़ाके अन्य गांवों(आईपीएल टीमों को हरा) को लूट रहे हैं। साथ ही सबको बर्बाद करके आगे बढ़ते हैं। लेकिन कभी अपना एम्पायर(आईपीएल ख़िताब) नहीं खड़ा कर पाते हैं। उनके पास अनुभवी लीडर रहे हैं लेकिन उन्होंने पहले काफी निराश किया है। लेकिन उन्होंने अपनी असफलताओं से निराश किया है। हालांकि कल का फाइनल हारकर टीम एक बार फिर निराशा के गर्त में चली गयी।
Edited by Staff Editor