ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की गई बॉल टेम्परिंग पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने कंगारुओं की इस हरकत को एक बेफकूफी भरा कदम बताया है। इंडिया टूडे के कार्यक्रम के दौरान पैनल डिस्कशन में दादा ने यह बातें कही। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैन्क्रोफ्ट ने बॉल टेम्परिंग जैसा कार्य करके एक बेवकूफाना हरकत की है। आगे दादा ने कहा कि जब पिछली बार उन्होंने भारत दौरे पर ब्रेन फेड की बात कही थी, मुझे लगता है यह सब कहने के लिए था। इस घटना के बाद लगता है सच में उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि भारत दौरे पर स्मिथ ने आउट होने के बाद डिसीजन रिव्यू सिस्टम का प्रयोग करने के लिए मेहमान टीम के ड्रेसिंग रूम की तरह इशारा करके पूछा था कि मुझे रिव्यू लेना है या नहीं। इसके बाद क्रिकेट जगत में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। हर हाल में जीतने के लिए कंगारू खिलाड़ी कई बार ऐसा कर चुके हैं। साल 2003 के विश्वकप में भारत को फाइनल तक का सफर तय कराने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि हर हाल में जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस प्रकार की हरकतें करते हैं। उनका मकसद कैसे भी करके जीतना होता है इसलिए वो इस तरह के कार्यों को अंजाम देते हैं। गौरतलब है कि बॉल टेम्परिंग का अपराध स्वीकार करने के बाद आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया और पूरी मैच फीस भी काटी। उनका साथ देने वाले बैन्क्रोफ्ट को सिर्फ 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। इसके अलावा स्मिथ और वॉर्नर ने क्रमशः कप्तान और उप-कप्तान पद से इस्तीफ़ा भी दे दिया। राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल में अपना कप्तान बदलकर अजिंक्य रहाणे को कमान थमाई है।