रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल में आरसीबी के बाहर होने का पहला कारण स्पष्ट रूप से उनकी गेंदबाजी है। उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को छोड़ कर उनका कोई भी गेंदबाज़ अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऐसे में टी-20 क्रिकेट में अगर आपके आधे से ज़्यादा गेंदबाज़ खराब प्रदर्शन कर रहे हों तो आपका टूर्नामेंट स बाहर होना तो निश्चित है। आरसीबी के बाहर होने का दूसरा बड़ा कारण है बल्लेबाज़ों का निरंतर गिरता प्रदर्शन। आईपीएल में एक टीम सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है, ऐसे में पूरा सीज़न आरसीबी आदर्श टीम बनाने के लिए जूझती नज़र आई। इसी क्रम में क्विंटन डी कॉक और ब्रेंडन मैकुलम जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को कई मैच बाहर बैठ कर देखने पड़े। वहीं दूसरी और हैदराबाद और चेन्नई जैसी दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं जिन्होंने शायद ही कभी अपनी अंतिम एकादश में फ़ेरबदल किया हो। इसके अलावा टीम का विराट कोहली और एबी डीविलियर्स पर ज़रूरत से ज़्यादा भरोसा भी टीम की हार का कारण बना।