किंग्स XI पंजाब
आईपीएल के शुरू होने से पहले हमने किंग्स इलेवन और दिल्ली की टीमों की प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रहने की भविष्यवाणी की थी। हालाँकि इन दोनों टीमों में से किंग्स इलेवन पंजाब ने टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सीज़न में केएल राहुल और एंड्रयू टाई किंग्स इलेवन के दो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे। इसके अलावा क्रिस गेल और मुजीब उर रहमान ने भी टीम में अहम योगदान दिया लेकिन पंजाब के मध्य क्रम ने टीम को कभी भी जीत की राह नहीं दिखाई। केएल राहुल और गेल ने हर मैच में टीम को अच्छी शुरुआती दिलाई लेकिन मध्य-क्रम अच्छी शुरुआत को बेहतर परिणाम में बदलने में नाकाम रहा। किंग्स इलेवन ने आईपीएल नीलामी में टीम में रिटेन किये गए डेविड मिलर को ज़्यादातर बेंच पर ही बैठाया, मिलर सिर्फ़ 3 मैचों में ही अंतिम एकादश में शामिल हुए जो हैरान करने वाला था। वास्तव में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों ने सामूहिक प्रयास की बजाय व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ज़्यादा ज़ोर दिया। इसके अलावा आईपीएल नीलामी में इयोन मोर्गन को टीम से जाने देने का फैसला टीम को भारी पड़ा क्योंकि वह टीम के मध्य क्रम को मजबूत बना सकते थे।