इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज़ पर पाकिस्तान ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की शुरुआत की है जिसके मुक़ाबले फ़िलहाल दुबई में हो रहे हैं और पाकिस्तान में सिर्फ लाहौर और कराची में मैच होंगे। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से अपनी जगह पाना है, पेशावर जालमी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में एक ख़ास बात ये रही कि पेशावर जालमी में चीनी क्रिकेटर ली जीयान को भी मौका दिया गया है। इस मैच में पेशावर जालमी ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर मुक़ाबले में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। मैच में पेशावर जालमी की तरफ से वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने आखिरी पलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पेशावर को आखिरी 7 गेंदों में 16 रनों की दरकरार थी, सैमी ने 4 चार गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से टीम को जीता दिया था। मैच शुरू होने से पहले एंकर ने चीनी क्रिकेटर से कुछ बातें की, एंकर ने पूछा कि क्रिकेट को चीनी भाषा में क्या कहते हैं ? जिसके जवाब में खिलाड़ी ने कहा कि चीनी भाषा में क्रिकेट को "बांचो" कहते है | भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया जिसमे यह बातचीत है। अंक तालिका को देखा जाए तो पेशावर जालमी तीसरे पायदान पर है।
इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद युवराज के फैंस ने कुछ मज़ेदार कमेंट्स किए थे, एक यूजर ने लिखा कि लगता है कोई गाली दे रहा हो जैसे और तो वहीं एक यूजर ने युवराज को अपने साथ खेलने के लिए निमंत्रण दिया। आपको बता दें कि अप्रैल महीने से शुरू होने वाले आईपीएल में सालों बाद युवराज सिंह अपनी घरेलू और पुरानी टीम किंग्स-XI पंजाब की तरफ से खेलेंगे।