न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पस्त हो गई है। पहले दो एकदिवसीय मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भी पाकिस्तानी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम ये सोच कर मैदान में उतरी थी कि तीसरे मैच में तो उन्हें कम से कम शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। मगर न्यूज़ीलैंड के डुनेडिन में जो हुआ उसकी कल्पना भी शायद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नहीं की होगी। न्यूज़ीलैंड के 257 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रनों पर ही सिमट गई। डुनेडिन स्टेडियम में अपनी टीम को बड़ी जीत दर्ज करते देखना दर्शकों के लिए मज़ेदार रहा। टीम के साथ साथ प्रशंसकों के लिए ये एक शानदार दिन था, इस दौरान दर्शकों के लिए इनाम भी था। दरअसल, मैच के दौरान जो भी दर्शक गेंद कैच कर लेता है उसे पचास हज़ार डॉलर की बड़ी रकम दी जाती है। बशर्ते इसके लिए गेंद कैच करने वाले शख़्स ने प्रायोजक टीशर्ट पहन रखी हो। पचास हजार डॉलर जीतने वाले लोकल बिल्डर क्रेग डोघर्टी हर तरह से इस इनाम के हकदार थे ,उन्होंने गेंद पकड़ने के साथ साथ प्रायोजक की टीशर्ट भी पहन रखी थी। ये तब हुआ जब मैच की शुरुआत में मार्टिन गप्टिल ने मोहम्मद आमिर की गेंद को स्टैंड्स की ओर छक्के के लिए खेला। जहां क्रेग डोघर्टी आराम से बैठे थे मगर गेंद को अपनी तरफ आता देख चौकन्ने हो गए और एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। 34 वर्षीय क्रेग डोघर्टी ने बताया कि उनके दोस्त अभी तक एक आसान कैच छोड़ने को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे थे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने इस गेंद को कैच किया। लेकिन अब मुझे गर्व हो रहा है, क्रेग ने क्रिसमस से एक हफ्ते पहले एक मैच के दौरान दो हाथों से एक आसान कैच छोड़ दिया था इसीलिए वो दोस्तों के मज़ाक का विषय बने हुए थे लेकिन वो अब ये राशि जीतकर काफी खुश हैं।