जब सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी सुधारने के लिए एक वैटर की सलाह मानी

पूर्व महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए एक वैटर की सलाह के बारे में बताया। खेलने के दिनों में वे एक बार चन्नई में थे, तब एक रेस्टोरेन्ट का वैटर उनके पास आया और उन्हें सलाह दी। एक निजी भारतीय चैनल के अनुसार सचिन ने कहा “अगर आप खुले दिमाग के हो, तो आप काफी चीजें बदल सकते हैं। चेन्नई में एक वैटर ने मेरे पास आकर कहा कि आप बुरा न मानें तो एक बात कहूं? मैंने हां कहा, तो वह बोला कि मेरा एल्बो गार्ड मेरे बल्ले का हिलना-डुलना रोकता है। यह बात बिलुकल सही थी।" आगे इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा “मैं जानता था और इससे असहज भी महसूस करता था लेकिन मैंने यह खुद से नहीं किया। कुछ वर्षों पहले दो बार मेरे एल्बो पर बैट लगा, यह हर्ट करने वाला था। तब मुझे लगा कि यह पहनना उचित नहीं है। मैंने इसे पुनः डिजाइन कराया।“ अपने जमाने में सुरक्षा उपकरणों के सुधार पर ज़ोर देने वाले खिलाड़ियों में सचिन एक रहे हैं। उनकी टीम के अधिकतर खिलाड़ी स्पिनरों के खिलाफ कैप पहनते थे, वहीं सचिन तेंदुलकर हेलमेट का ही उपयोग किया करते थे। करियर के शुरुआती दौर में सचिन एल्बो गार्ड नहीं पहनते थे लेकिन कुछ वर्षों बाद वे इसे पहनने लगे थे। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी उछाल वाली पिचों पर सचिन ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया था। चेन्नई के रेस्टोरेन्ट में वैटर से मिली सलाह को गंभीरता से लेते हुए लिटिल मास्टर ने अपने एल्बो गार्ड को फिर से डिजाइन करवाया ताकि वे फ्री होकर बल्लेबाजी कर सकें। अपने करियर में सचिन कोहनी की चोट से कई बार परेशान हुए हैं। उन्होंने इसके कुछ ऑपरेशन भी करवाए। जैसा भी हो लेकिन मुंबई के इस खिलाड़ी के 100 शतक क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में आज भी ताजा हैं और विश्व के हर कोने के लोग उन्हें प्यार करते हैं।