इंग्लैंड और ऑयरलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया बुधवार से आयरलैंड के खिलाफ के खिलाफ पहला टी20 खेलकर अपने दौरे की शुरुआत करेगी। इससे पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की मस्ती का एक वीडियो अपनी वेबसाइट पर साझा किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया फ्लाइट में यात्रा कर रही है और इस यात्रा के दौरान हार्दिक पांड्या टीम के बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ का इंटरव्यू कर रहे हैं। लगभग सभी खिलाड़ियों के साथ हो रही इस बातचीत के दौरान हार्दिक मस्ती भी खूब कर रहे हैं। युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस दौरान हार्दिक के सहायक बने हैं और वह भी इस मस्ती में पूरा साथ निभा रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक सबसे पहले अपना और अपने सहयोगी युजवेंद्र चहल का परिचय देते हैं और फिर इस चर्चा को अंजाम देने का काम करते हैं। हार्दिक विराट कोहली से इस चर्चा की शुरुआत करते हैं। यहां हार्दिक कोहली से इंग्लैंड दौरे को लेकर उनके उत्साह पर बात करते हैं। इसके बाद हार्दिक टीम के सपोर्ट स्टाफ से बात करते हैं और फिर तेज़ गेंदबाज उमेश यादव से बात करने के बाद कुलदीप यादव से सवाल जवाब करते हैं। इस बीच पांड्या को अहसास होता है कि इस वीडियो के लिए जो मस्ती वह तलाश रहे हैं वह उन्हें अभी तक नहीं मिली है, तो वह सभी से कहते हैं कि क्या कोई मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इस बीच हार्दिक खिलाड़ियों से बात-बात करते-करते शंकर बसु के पास कैमरा और माइक ले जाते हैं और फिर पूरी मस्ती के साथ शंकर बसु का परिचय उन्हें 'यो-यो किंग' कह कर कराते हैं। बता दें कि शंकर बसु ही वह शख्स हैं, जिनकी देख रेख में टीम इंडिया के खिलाड़ी यो-यो टेस्ट करते हैं। इस दौरान वह केएल राहुल से उनके पहले इंग्लैंड दौरे के लिए उत्साह के बारे में भी पूछते हैं। जसप्रीत बुमराह , दिनेश कार्तिक से भी उनकी बातचीत होती है। अपनी चर्चा को हार्दिक धोनी के पास ले जाकर खत्म करते हैं, धोनी कैमरे पर कुछ भी नहीं बोलते और हार्दिक को कुछ खाने के लिए देकर जाने के लिए कह देते हैं। इस बीच रोहित शर्मा से भी हार्दिक और चहल की अच्छी बातचीत होती है। इस दौरान रोहित युजवेंद्र चहल को डियोडेरेंट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। आप भी देखिए ये पूरा वीडिय़ो: