22 गज़ की पिच चाहे जिस तरह की हो, उसपर उछाल हो या फिर गेंद धीमी आए, राहुल द्रविड़ को कभी कोई फ़र्क नहीं पड़ता था। भारतीय क्रिकेट फ़ैंस को टीम इंडिया की इस दीवार ने न जाने कितने ख़ुशी के पल दिए। अपने संयम और एकाग्रता के साथ साथ निरंतरता की वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट का महान बल्लेबाज़ माना जाता है। राहुल द्रविड़ के बारे में क्रिकेट की पिच से तो आपने कई रिकॉर्ड देखे होंगे और सुने होंगे, लेकिन आज हम जो आपको बताने जा रहे हैं वह सुनकर आपके चेहरे पर एक मुस्कान ज़रूर आ जाएगी। हाल ही में 'द वॉल' ने 'व्हाट द डक' में एक मज़ेदार वाक़्या सुनाया और उन्होंने बताया कि कैसे एक बार होटल के दूसरे मेहमानों ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की थी। 'व्हाट द डक' में विक्रम ने राहुल द्रविड़ से पूछा कि, "क्या आप जानते हैं आपके ख़िलाफ़ होटल में ठहरे दूसरे मेहमान कई बार आपकी शिकायत दर्ज कर चुके हैं, उनका कहना था कि आपके कमरे से इतना हल्ला होता है कि वह सो नहीं पाते।" इस सवाल के जवाब में बड़े ही शालिनता से द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा, "दरअसल मैं मेच से पहले अपने कमरे में नेट प्रैक्टिस किया करता था, मेरा मतलब है कि मैं अपने आपको मैच के लिए तैयार रखने के लिए बल्ला लेकर प्रैक्टिस करता था, और जब स्टांज़ के दौरान मैं बल्ला ज़मीन पर पटकता था, तब मेरे नीचे वाले कमरे में आवाज़ें जाती थी और कई बार उस कमरे में ठहरे लोग होटल मैनेजर के पास जाकर शिकायत करते थे, और फिर मुझसे कहा जाता था कि ऐसा न करें, दूसरे परेशान हो रहे हैं।" मैच से ठीक एक रात पहले कमरे से आ रही प्रैक्टिस की आवाज़ों से ये पता चलता है कि कैसे एक खिलाड़ी अपने आप को मैच से पहले तैयार रखने के लिए कोशिश जारी रखता है, फिर चाहे वह मैदान हो या होटल का कमरा।