भारत और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को स्लेज करने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि सामान्यतः मैं अपना काम करने की कोशिश करता हूं लेकिन एक अवसर पर मैंने सीमा से बाहर जाते हुए अपने विपक्षी को स्लेज किया। बुमराह ने व्हाट द डक 2 में एबी डीविलियर्स को स्लेज करने की घटना का जिक्र किया; उनके अनुसार "आम तौर पर मैं छींटाकशी नहीं करता। मैं अपना कार्य करने का प्रयास करता हूं। आईपीएल में मैंने एबी डीविलियर्स का विकेट झटका और मैं पागल हो गया और बिना देखे कुछ भी बोलता चला गया।मुझे कमरे के अंदर से इसे टीवी पर देखना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी इस प्रतिक्रिया की भविष्यवाणी नहीं कर सकता था। इसी क्रम में आगे बोलते हुए जसप्रीत ने कहा कि जब लोगों ने मुझे कहा कि यह क्या है? तुम एबी डीविलियर्स को स्लेज कर रहे हो। वह हमारे भगवान हैं, आप कौन हो? पहले इंटरनेशनल मैच खेलो, खुद को क्या समझते हो? इसके बाद बुमराह ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर मुझे अहसास हुआ कि वे इसको लेकर काफी गम्भीर हो गए हैं। मैं भी उतना गंभीर नहीं था। बुमराह ने कहा कि इस घटना के बाद में शांत ही रहता हूं और स्लेज नहीं करता। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह के आईपीएल करियर के दौरान यह घटना घटित हुई। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2014 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुए मैच की यह बात है। इसमें 20 वर्षीय बुमराह ने एबी डीविलियर्स को आउट करने के बाद कुछ कहा था। इसके कुछ समय बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफ़ी मांगते हुए एक ट्वीट किया। इस घटना के बाद जसप्रीत बुमराह को छींटाकशी जैसे मामले में नहीं देखा गया। उसके बाद बुमराह ने भारतीय टीम में जगह भी बनाई।