भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव विश्व के महान ऑलराउंडरों में से एक है। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 1983 में 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ को फाइनल में धूल चटाकर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था। कपिल देव स्विंग गेंदबाज होने के साथ-साथ एक आक्रामक बल्लेबाज भी थे। उन्होंने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए तेज बल्लेबाजी कर संकट से निकाला था। एक ऐसा ही मौका हमें इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिला था। यह भारत के लिए ऐतिहासिक मौका था, जब कपिल देव ने इंग्लैंड के गेंदबाज ए. हमिंग्स की लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़कर भारत को फॉलोऑन से बचाया था।
कपिल देव ने यह कारनामा क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर 1990 में किया था। गौर करने वाली बात ये है कि जब कपिल ने भारत को फॉलोऑन से बचाया था, तब भारत के 9 विकेट गिर चुके थे। यह टेस्ट क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी भी यह कारनामा कर चुके हैं। आप भी देखिए कपिल देव के शानदार छक्के