जब Mahendra Singh Dhoni ने कहा था कि 'आसान कैच' ही सबसे मुश्किल होते हैं, देखिये वीडियो 

Ankit
धोनी ने आसान कैच को मुश्किल बताया था
धोनी ने आसान कैच को मुश्किल बताया था

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को एशिया कप (Asia Cup) 2022 के अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से शिकस्त मिली थी। बीते रविवार को खेले गए उस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रोचक परिस्थितियों में पाकिस्तानी बल्लेबाज का आसान सा कैच छोड़ दिया था। इसके बाद से उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक बड़ा वर्ग उन्हें मैच हारने के लिए जिम्मेदार ठहरा है जबकि दूसरी ओर बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो उनके समर्थन में खड़े हैं।

Ad

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिस पर वह 'आसान कैच' को कठिन बता रहे हैं। धोनी उस वीडियो में कह रहे हैं, "मुझे लगता है जो आसान कैच होते हैं क्रिकेट में, वो सबसे ज्यादा मुश्किल कैच होते हैं। क्योंकि जब आप बॉल को देखते हो सारी चीजें आपके सामने आ जाती हैं। छूट गया तो ये होगा, वैसा होगा, वैसा होगा और बॉल धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। इसलिए मैं कहता हूं कि वर्तमान में रहना जरूरी होता है लेकिन दिमाग इतना ताकतवर होता है, जो आपको आगे-पीछे लेकर जाता है।"

Ad

लगातार आलोचनाों में घिरे अर्शदीप सिंह को हरभजन सिंह का समर्थन मिला है। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने उनका साथ देते हुए ट्वीट किया, 'अर्शदीप की आलोचना करना बंद कीजिए। कोई भी जानबूझकर कैच ड्रॉप नहीं करता है। हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला। वह लोग शर्मनाक हरकत कर रहे हैं, जो अपने ही खिलाड़ी को नीचा दिखा रहे हैं और उनके बारे में भला-बुरा कह रहे हैं। अर्शदीप सिंह खरा सोना हैं।'

इसके अलावा पूर्व भारत सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप के समर्थन का खास तरीका अपनाया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर पर अर्शदीप की फोटो लगा दी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications